सर नमस्कार
जौनसार बावर जनजाति कल्याण समिति, दिल्ली ने जौनसार बावर क्षेत्र में कोविड सम्बंधित दवाइयाँ और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने में की गयी अभूतपूर्व सहायता हेतु आप को ओर आपकी समिति का कोटि - कोटि धन्यवाद और नमन।
कार्यकारणी आराध्य महासू महाराज से प्रार्थना करती है। कि आप परिवार सहित सदैव स्वस्थ रहें और उन्नति के रास्ते पर चलें । आप की समिति का योगदान हमारे लिए अतुल्य रहा है
यह नेक कार्य आप के सहयोग के बिना सम्पन्न कराना सम्भव नहीं था, अत: इसके लिए धन्यवाद करना अपने आप में एक छोटा शब्द है ।भविष्य में भी हमें आपका का सहयोग मिलता रहेगा । आप आपका योगदान शिक्षा के छेत्र मैं जौनसार बावर एवं पूरे उत्तराखंड को मिलता रहा है । आप हमेशा ही सामाजिक कार्य के हितेशी रहे है ।
साधुवाद
Team JBTWSD